Vasudha 17 August twist – करिश्मा की वापसी होगी।

Vasudha 17 August twist

इस बार कहानी का असली खेल वसुधा और देव के इर्द-गिर्द घूमता नजर आएगा। वसुधा धीरे-धीरे देव के करीब आती जा रही है और देव भी दिल से चाहता है कि वसुधा उसकी रानी बन जाए। लेकिन यहां पर मुश्किलें खड़ी करने वाली है चंद्रिका। असल में चाची जी और चंद्रिका ने मिलकर पूरा प्लान बनाया था कि वसुधा को फंसाया जाए और घर में महाभारत खड़ी कर दी जाए।

 

Vashudha 17 August twist में सबसे बड़ा झटका तब लगता है जब वसुधा पर इल्जाम लगाया जाता है कि वह देव की राधा बनकर आई है। लेकिन सच्चाई का खुलासा तब होता है जब नौकरानी बताती है कि यह कपड़े उसे काकीसा ने दिए थे। सच सामने आते ही चंद्रिका हैरान रह जाती है और उसकी पोल खुल जाती है।

 

अब आगे आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि मजबूरी में चंद्रिका को वसुधा से माफी मांगनी पड़ती है। हालांकि, उनकी आदत के मुताबिक वह बातों को घुमा-फिराकर पेश करने की कोशिश जरूर करेंगी। वहीं शो का दूसरा बड़ा Vashudha 17 August twist करिश्मा की वापसी होगी। करिश्मा एक नए प्लान के साथ एंट्री करने वाली है, जिससे कहानी और भी मजेदार बनने वाली है।

 

इसके अलावा, एक नई एंट्री भी शो में दिखाई जाएगी, जिससे दर्शकों का उत्साह और बढ़ जाएगा। यही नहीं, देव और वसुधा की लव स्टोरी भी अब तेजी से आगे बढ़ेगी। दर्शकों के लिए यह पूरा एपिसोड बेहद खास होने वाला है।

 

तो तैयार रहिए रात 9:30 बजे 18 अगस्त से आने वाले इस धमाकेदार एपिसोड को देखने के लिए। कमेंट करके हमें बताइए कि आप कितने एक्साइटेड हैं इस नए Vashudha 17 August twist को देखने के लिए और देव-वसुधा की जोड़ी को आगे बढ़ते हुए देखने में आपको कितना मजा आने वाला है

Read more https://tvserialupdate.xyz/yrkkh-latest-updates/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top