Anupama Written Update 13 August 2025- अनुपमा के आगे झुकने को मजबूर हुईं राही और पाखी

Anupama Written Update 13 August 2025: अनुपमा में अब तक आपने देखा होगा कि अनुपमा पाखी को परिवार के सामने सबक सिखाती है. और दूसरी तरफ कैसे गौतम वसुंधरा को और ख्याति को प्रार्थना और राही के खिलाफ भड़काता है अगर आप पूरा एपिसोड देखना चाहते हो तो अनुपमा के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके देख सकते है

Anupama Written Update 13 August 2025: राजन शाही (Rajan Shahi) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के देखने को मिलेगा कि सीरियल अनुपमा (Anupama) टीआरपी में अपनी जगह वापस हासिल करने की कोशिश कर रहा है. यही वजह है जो सीरियल अनुपमा की कहानी में जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है.

Anupama Written Update 13 August 2025: सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, कि कैसे सरिता ताई पर चोरी का आरोप लगाया गया है जो अनुपमा ये बात मानने से इनकार कर देती है कि सरिता ताई ने चोरी की है.जो कि सच भी होता है। ऐसे में सरिता ताई भी अनुपमा और उसके परिवार को सबूत दिखा देती है.यह सब ड्रामा देख कर डांस रानीज अनुपमा का घर छोड़ने का फैसला करती हैं

अनुपमा ने मांग पाखी से माफी

डांस रानीज जैसे ही यह बात कहती है कि में अब अनुपमा का घर में नहीं रहने वाली हु डांस रानीज के जाने का नाम सुनते ही तोषु घबरा जाता है और इतना डर जाता है कि जल्दबाजी में तोषु अनुपमा को बता देता है सरिता ताई ने चोरी नहीं की है कि पाखी ने प्रार्था का हार चुराया था.

Anupama Written Update 13 August 2025: जैसे ही यह बात अनुपमा सुनती है और ये पोल खुलते ही अनुपमा का पारा हाई हो जाता है. अनुपमा बिना देर किए पाखी सामने जाती है और घुटनों के बल मापी मंगवाती है. मजबूरी में आकर पाखी को अनुपमा से भी माफी मांगनी पड़ जाती है

अनुपमा के आगे झुकने को मजबूर हुईं राही और पाखी

Anupama Written Update 13 August 2025: दूसरी तरफ अनुपमा राही को भी समझाती की उससे भी हाथ जोड़कर पाखी से माफी मांगनी चाहिए लेकिन इस दौरान अनुपमा की एक बार फिर से राही से बहस हो जाती है. लेकिन अनुपमा के लाख समझना के बाद राही मजबूर हो जाती है राही पाखी से हाथ जोड़कर माफी माग लेती हैं. वही दूसरी तरफ गौतम वसुंधरा और ख्याति को अनुपमा और राही का वीडियो दिखाता है. गौतम दावा करता है कि अनुपमा और राही मिलकर कोठारी परिवार के लोगों के बेवकूफ बना रही हैं. अनुपमा और राही को साथ डांस करते देखकर वसुंधरा और ख्याति का पारा हाई हो जाता है. राही के आते ही वसुंधरा और ख्याति उस पर भड़क जाती हैं.

 

Read more https://royalmeridian.in/vivo-v50-5g/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top