क्या Big Boss सीजन 19 में भी रहने वाला है एल्विश आर्मी का बोलबाला?

चलिए बात करते हैं दोस्तों आखिरकार क्या हो रहा है? स्वागत है आप सभी का tvserial अपडेट में। मैं हु पवनसिंह । तो दोस्तों इस वक्त जो है लगातार big boss की चर्चा चल रही है। एक तरफ तो जैसे कि हमने आपको बताया कि पूरव झा भी big boss का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ जो है मृदुल तिवारी का नाम सामने आ गया। अब वह तो ऑफिशियल भी है।

पूरब झा कि होगी big boss में एंट्री

आप देख रहे हैं कि शहनाज के भाई शहबाज और मृदुल के बीच में एक जो है कंपटीशन इस वक्त चल रहा है। जिसको ज्यादा वोट्स मिलेंगे उन दोनों में से वही घर के अंदर जाने वाला है। अब दोस्तों ऐसे में जो है यहां पर हम देख रहे हैं कि जो है मृदुल तिवारी जो है वो एल्विश यादव के अच्छे दोस्त हैं। उनके जो मीट अप वगैरह हुए थे, जो भी चीजें थी, अह उस वक्त जब वह बिग बॉस में थे, तो भी मृदुल का पूरा सपोर्ट जो है वह एल्विश की तरफ गया था।

Elvish yadav किसको support करेंगे Big Boss me 

और इस वक्त अगर जो है मृदुल तिवारी big boss के घर के अंदर चले जाते हैं तो यहां पर हाई चांसेस हैं कि एल्विश यादव भी अपना सपोर्ट जो है वो उनकी तरफ दिखाएंगे। वैसे उसके अलावा अगर पूरब झा भी जाते हैं तो एल्विश यादव का सपोर्ट उन्हें भी रहेगा। तो क्या हम यह मानकर चलें कि इस बार भी big boss में एल्विश आर्मी का बोलबाला रहने वाला है क्योंकि एल्विश आर्मी फिर जहां खड़ी हो जाती है फिर वहां पर मुकाबला एक तरफ़ा हो जाता है

तो क्या इस बार भी कुछ ऐसा देखने को मिलेगा या फिर नहीं यह देखना इंटरेस्टिंग होगा दोस्तों क्योंकि जब से Big Boss ओटी सीजन टू गया है उसके बाद Big Boss का कोई भी सीजन एल्विश यादव का मतलब नाम लिए बिना बिना आगे बढ़ा नहीं है। आपको क्या लगता है? कमेंट्स में बताइएगा जरूर।

Read more https://royalmeridian.in/vivo-v50-5g/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top