Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पिछले कुछ सालों में कई एक्टर्स ने अलविदा कह दिया है। शैलेंद्र लोढ़ा और जेनिफर मिस्त्री जैसे अहम किरदार निभाने वाले चेहरे अब शो में नजर नहीं आते। इसी बीच खबरें आईं कि कोमल हाथी का रोल करने वालीं एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर ने भी शो छोड़ दिया है। वजह ये थी कि पिछले कुछ एपिसोड्स से अंबिका स्क्रीन पर नजर नहीं आई थीं।

लेकिन अब खुद अंबिका ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ किया कि वो अभी भी शो का हिस्सा हैं और सिर्फ निजी कारणों की वजह से कुछ वक्त के लिए दूरी बनाई थी।
अंबिका ने तोड़ी चुप्पी
टेलीचक्कर से बातचीत में अंबिका ने कहा—
“नहीं, मैंने शो नहीं छोड़ा है। मैं अब भी तारक मेहता का हिस्सा हूं। कुछ निजी कारणों से मुझे थोड़े समय के लिए ब्रेक लेना पड़ा। मुझे अपने लिए थोड़ा वक्त चाहिए था।”
अंबिका के इस बयान के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली। बता दें, अंबिका शो की शुरुआत से अब तक जुड़ी हुई हैं और उन्होंने इस शो के साथ पूरे 17 साल पूरे कर लिए हैं।
गोकुलधाम में आया नया परिवार
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में इस वक्त कई दमदार सितारे मौजूद हैं, जिनमें दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता, अमित भट्ट, मंदार चंदवडकर, सोनालिका जोशी, सुनयना फौजदार और सचिन श्रॉफ जैसे नाम शामिल हैं। वहीं हाल ही में मेकर्स ने गोकुलधाम सोसाइटी में एक नए राजस्थानी परिवार बिंजोला फैमिली को एंट्री दी है।
इस परिवार में रतन बिंजोला का किरदार निभा रहे हैं एक्टर कुलदीप गोर, उनकी पत्नी रूपा बनी हैं धर्ती भट्ट। उनके बच्चों वीर और बंसरी की भूमिका अक्षान सहरावत और माही भद्रा निभा रहे हैं। इस नए परिवार की वजह से गोकुलधाम सोसाइटी और भी बड़ी और रंगीन हो गई है।